कल दिनाक 05.03.2022 को एसआईयू टीम सिरमौर ने एक गुप्त सूचना के आधार पर हरिपुरधार नाहन मार्ग पर गांव काकोग में नव्या होम स्टे के सामने ऊपर संगडाह से ददाहु की ओर आती हुई एक HP13-4160 नंबर वाली बाइक रोकी तो बाइक पर सवार युवक के कब्जा से 909 ग्राम चरस/सुल्फा बरामद हुई ।
यह युवक तहसील जुन्गा जिला शिमला का रहने वाला है जिसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत संगडाह थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है व मुकदमे की तफ्तीश जारी है। मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
सम्पर्क सूत्र :-9805853802
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
173104
COMMENTS