धनोल्टी: काँग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष व धनोल्टी से प्रत्याशी रहे श्री जोत सिंह बिस्ट ने आज अपनी धर्म पत्नी सहित सुरकंडा माता के दर्शन किये
अपने लिए 2022 के चुनाव में विजय होने का आशीर्वाद लिया व सुरकंडा माता से दौनों पति पत्नी ने अपनी मनोकामना पूर्ण होने की प्रार्थना की कददूखाल से सुरकंडा मंदिर तक चल रहे रोपवे के कार्य का जायजा लिया
उसके बाद स्थानीय लोगों से रुबरू हुए मंदिर के प्रथम गेट पर बने बहुत पुराने बाजार कददूखाल में कई सालों से पार्किंग से हो रही परेशानियों के बारे में स्थानीय लोगों व व्यापारियों से चर्चा करने के बाद उनको भरोसा दिलाया की उनके विधायक बनने व प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद इस समस्या का हल निकाला जायेगा
इस मौके पर उनके साथ श्री निहाल सिंह बिस्ट काँग्रेस के थौलधार ब्लाक अध्यक्ष श्री सुमन सिंह गुसांईं उपाध्यक्ष श्री गोबिंद सिंह रावत कोषाध्यक्ष श्री पवन राणा व धनोल्टी विधानसभा की महिला अध्यक्ष श्रीमती सुमेरी बिस्ट व अन्य कई समर्थक मौजूद रहें
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS