बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सरैया प्रखंड के बखरा पंचायत के ब्रह्मपुरा गाॅंव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मकतब से बिहार दिवस के अवसर पर प्रभात फेरी कराया गया .
जिसमें दहेज प्रथा शराब न पीने व हर एक व्यक्ति को शिक्षित होने की नारे लगाए गए। मौके पर माननीय मुखिया हारुण रसीद व विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।
COMMENTS