घोसिया : महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर औराई क्षेत्र के घोसिया बाजार में सभी श्रद्धालुओं ने शिवभोले शंकर की बारात निकाली गईं पुलिस अधिकारी उपस्थित एवं प्रशासन के साथ.
जागरण के महापर्व महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🏻
महाशिवरात्रि
'शिव की महान रात्रि’, महाशिवरात्रि का त्यौहार भारत के आध्यात्मिक उत्सवों की सूची में सबसे महत्वपूर्ण है।
हर चंद्र मास का चौदहवाँ दिन अथवा अमावस्या से पूर्व का एक दिन शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है।
एक कैलेंडर वर्ष में आने वाली सभी शिवरात्रियों में से, महाशिवरात्रि, को सर्वाधिक महत्वपूर्ण माना जाता है, जो फरवरी-मार्च माह में आती है।
इस रात, ग्रह का उत्तरी गोलार्द्ध इस प्रकार अवस्थित होता है कि मनुष्य की भीतर ऊर्जा प्राकृतिक रूप से ऊपर की ओर जाती है।
यह एक ऐसा दिन है, जब प्रकृति मनुष्य को उसके आध्यात्मिक शिखर तक जाने में मदद करती है।
इस समय का उपयोग करने के लिए, इस परंपरा में, सनातन धर्म हजारों वर्षों से यह उत्सव मनाया आया है, जो पूरी रात चलता है।
पूरी रात मनाए जाने वाले इस उत्सव में इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि ऊर्जाओं के प्राकृतिक प्रवाह को उमड़ने का पूरा अवसर मिले, इसके लिए आवश्यक है की हम रीढ़ की हड्डी को सीधा रखते हुए – पूरी रात का जागरण करें।
मेरी संस्कृति ..मेरा देश ..मेरा अभिमान 🚩
संवाददाता राहुल
COMMENTS