जन जागरण मिशन के तहत घर घर जाकर मिल रहे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया बढ़ती महंगाई को लेकर लोगों से कर रहे मुलाक़ात
जसवां :-(जतिन ) कांग्रेस के पूर्व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे व् मौजूदा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने आज जन जागरण सम्मेलन के चलते लोगों को अबकी बार कांग्रेस पार्टी को वोट देने के लिए किया आग्रह व् प्रदेश मे बढ़ती महंगाई को लेकर की बातें बताया की आज हिमाचल प्रदेश मे एक आम व्यक्ति मध्यम वर्गी परिवार का अगर घर बनाना चाहे तो नहीं बना सकता वो इसलिए की आज बाजार मे सीमेंट से लेकर ईंट रेट बजरी व् सरिये के दाम आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे है ऐसे मे कोई आम परिवार कैसे अपना घर बनाने की सोच सकता है
उन्होंने कहा की जैसे ही कांग्रेस पार्टी सत्ता मे आएगी सबसे पहले गरीब परिवार व् मध्यम वर्गी परिवार जो की एक घर बनाने के लिए अपनी सारी पूंजी को घर मे लगाकर घर बनाता है उनको इस दोहरी पड़ती महंगाई की मार से निजात दिलवाई जाएगी उन्होंने कहा अब ये काफिला रुकने वाला नहीं जो इसमें सवार होना चाहता है सवार हो जाये क्यूंकि बीजेपी का जहाज डूबने वाला है. आप सभी इस बार कांग्रेस पार्टी मजबूत बनाये और सत्ता मे लाये। उन्होंने कहा चुनाव आने तक व् चुनाव होने के बाद तक हम ऐसे ही जनता से सम्पर्क मे रहेंगे और हर व्यक्ति का कार्य व् उनकी समस्या का हल उनके घर आकर करते रहेंगे ऐसा कांग्रेस पार्टी व् सुरेंद्र सिंह मनकोटिया का वादा है. प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया,
हिमाचल प्रदेश,
काँगड़ा 176501
सम्पर्क सूत्र :-9816907313,8360921958
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
COMMENTS