रोड एक्सीडेंट में सरपंच की मौत: रात को बाइक से लौट रहे थे घर, अज्ञात वाहन का ड्राइवर टक्कर मारकर भागा
जालोर जिले के बागरा इलाके मैं शनिवार रात तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार अकोली सरपंच की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
एएसआई रघुनाथराम विश्नोई ने बताया की हादसे में भानाराम सुथार (70) निवासी अकोली जालौर की मौत हो गई। वह दो साल पहले की सरपंच निर्वाचित हुए थे। रात करीब 8 बजे वह बाइक से वापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान भगली सिंधवान सरहद पर तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी।
हादसे की बाद ड्राइवर अज्ञात वाहन लेकर फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर लहूलुहान हालत में पडे़ सरपंच भानाराम को गंभीर हालात में हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन और ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
COMMENTS