धनोल्टी विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी ( Congress candidates ) श्री जोत सिंह बिष्ट ने विकासखंड थौलधार के मठियाली सरोट गांव से उनियाल गांव होते हुए कंडीसौड तक रोड शो किया.
कार्यकर्ताओं व समर्थकों द्वारा भारी जनसैलाब ( Massive crowd by supporters ) जोत सिंह बिष्ट के नारों के साथ कडींसौड के कृष्णा होटल में पहुंचे.
उसके बाद वहां पर श्री जोत सिंह बिष्ट पूर्व प्रत्याशी ( former candidate ) मनूमल्ल प्रदेश महासचिव श्री वीरेंद्र रावत अखिलेश उनियाल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश राणा जिला पंचायत सदस्य ( Zilla Panchayat Member ) जयवीर सिंह रावत जोत सिंह रावत आदि वक्ताओं ने जनसभा को संबोधित ( addressing a public meeting ) करते हुए जोत सिंह बिष्ट के पक्ष में जनता से वोट देने की अपील की.
और कांग्रेस की सरकार बनने पर जनता को विकास का भरोसा दिलाया इस अवसर पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री सुमन सिंह गुसांई महिला कांग्रेस कमेटी ( Mahila Congress Committee ) की विधानसभा प्रभारी श्रीमती सुमेरी बिष्ट ब्लॉक कांग्रेस महिला अध्यक्ष ( block congress woman president ) श्रीमती पवना खंडूरी एवं अन्य सभी कार्यकर्ता गण मौजूद रहें.
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS