लक्ष्मी रूपी कन्या का हुआ सुकून से विवाह
अलीगढ़: पहल सुकून की संस्था ने धनीपुर मंडी क्षेत्र में कराया लक्ष्मी रूपी कन्या का विवाह साथ ही साथ दिया गृहस्थी का सामान। शहर के सभी प्रतिष्ठित यजमानों ने पहल सुकून की संस्था का दिया साथ।
निस्वार्थ सेवा करते हुए संस्था की ये 7वी लक्ष्मी कन्या का विवाह रहा व संस्थापक कपिल वार्ष्णेय जी ने कहा हमारी सभी पहलों से उत्तर प्रदेश में अच्छे कामों की क्रांति आई है आगे भी सही जरूरतमंद कन्याओं का विवाह कराते रहेंगे, किसी भी समाज की कन्या हो आप हमे महावीर गंज, अलीगढ़ में संपर्क कर सकते हो।
संवाददाता राजू ( अलीगढ़, उत्तर प्रदेश )
COMMENTS