आज एसडीपीओ संगडाह ने ददाहु से संगडाह आते हुए, आयदिन क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं के बढ़ते ग्राफ के मद्देनजर 4 वाहनों के चालान किए जिनमें से एक वाहन का मोबाइल पर बात करते हुए चालान किया गया,
एक मोटर साइकिल का ट्रिपल राइडिंग का, एक मोटर साइकिल का बिना लाइसेंस का और एक पिक अप का गाड़ी में जोर से म्यूजिक चलाने का चालान किया गया । बिना लाइसेंस चलाने वाले बाइक राइडर के मोटरसाइकिल को जब्त किया गया और संगडाह थाने में खड़ा किया गया । शाम को आरोपी द्वारा मोटरसाइकिल के कागज ऑफिस में दिखाने के बाद उसे नियमानुसार रिलीज किया गया । मीडिया के माध्यम से सभी आम जनमानस से अपील है कि बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन ना चलाएं, दो पहिया वाहन में ट्रिपल राइडिंग न करें, बिना लाइसेंस के कोई भी वाहन ना चलाएं और वाहन चलाते समय म्यूजिक को जोर जोर से न चलाएं । जब अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है तो क्यों ऐसी लापरवाही से उसे जोखिम में डालें ।. मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
सम्पर्क सूत्र :-9805853802
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
173104
COMMENTS