आज दिनांक 12.01.2021 को उप-मण्डल पुलिस अधिकारी संगड़ाह, शक्ति सिंह द्वारा नौहराधार तथा संगड़ाह बाजार मे COVID-19 के नए वायरस OMICRON के बारे मे बाजार मे आए लोगों व दुकानदारों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया । इसके अतिरिक्त लोगों को सख्त हिदायत दी गई की बिना मास्क के घर से बाहर न आएं तथा बेवजह बाजार में न घूमें ।
SDPO द्वारा बिना मास्क का चालान तो कोई नहीं किया गया पर लोगों को सख्ती से समझाया की आज केवल चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा है पर कल से पूरे संगड़ाह उपमंडल में बिना मास्क के लोगों का 500 रूपए का चालान किया जाएगा ।
साथ ही लोगों को ये भी समझाया की चालान कोई उपाय नहीं है लोगों को खुद अपनी सुरक्षा के लिए मास्क लगाने चाहिए और एक जिम्मेवार नागरिक होते हुए अपने आस पास के लोगों का भी मास्क लगाकर वायरस से बचाव रखना चाहिए । इसके अतिरिक्त लोगों को रात मे 10:00 बजे से सुबह 05:00 बजे तक सरकार द्वारा लगाए गए कर्फ्यु का पालन करने के भी दिशा निर्देश दिए गए व दुकानदारों को निर्धारित समय अनुसार अपनी दुकाने बंद करने के आदेश भी दिए गए ।
मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
सम्पर्क सूत्र :-9805853802
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
173104
COMMENTS