पहले भुगतान फिर मतदान ठगी पीड़ीत आए सामने करेंगे चुनाव का बहिष्कार.
देश में अनेकों कम्पनियों ने अलग अलग तरीकों से देश की भोली-भाली जनता से धन को दुगना करने के बहाने ठगी की है जिनमें पल्स ग्रुप सहारा इंडिया आदर्श कोऑपरेटिव आदर्श संजीवनी नवजीवन राधामाधव बाइकबोट हेलोटैक्सी हेलोराइड साइंस सिटी इसी तरह अनेकों कंपनियां जो देश की गरीब जनता से फिक्स डिपॉजिट स्कीमों में पैसे जमा किए उनका समय पूरा हो जाने के बाद 3से4 साल बाद भी भुगतान नहीं किया गया गरीब लोग सरकार से उम्मीद लगाए बैठे हैं .
पहले हमारा भुगतान करवाओ फिर हम मतदान करेंगे वरना हम चुनावों का बहिष्कार करेंगे। संयुक्त राष्ट्रीय मोर्चा के संस्थापक मदन लाल आजाद ने बताया कि देश की गरीब जनता को इन ठग कम्पनियों ने अलग-अलग स्कीम चला कर धन दोगुना करने के लालच देकर जो ठगी की है इनका भुगतान इन्हें करना होगा हमारा यह आंदोलन देश व्यापी आंदोलन है जहां-जहां चुनाव होंगे वहीं पर इन कंपनियों से पीड़ित लोग चुनावों का बहिष्कार करेंगे 20 करोड लोग इन कंपनियों के शिकार है अब देखना है सरकार इनका भुगतान समय से करवाती है या नहीं हम सरकार से गुजारिश करते हैं कि इनका चुनावों से पहले भुगतान हो हमारा ये अभियान देश व्यापी आंदोलन है सरकारों को जनता का पैसा वापस दिलवाना ही होगा।
COMMENTS