मध्य प्रदेश : 15 से 18 वर्ष के बच्चो को लग रहा वेक्सीन स्कुल के साथ डोर टू डोर भी हो रहा वेक्सिनेशन बूस्टर डोज का भी किया शुभारंभ तहसीलदार, थाना प्रभारी ,बी एम ओ ने किया निरीक्षण.
15 से 18 वर्ष के बच्चों को लग रहा कोरोना वेक्सीन स्कूल में उपस्थित बच्चों के साथ ही साथ स्कूल नहीं पहुंचने वाले बच्चे व शाला त्यागी व अन्य 15 से 18 वर्ष के बच्चों को शिक्षकों व एन एम के द्वारा घर घर पहुंच कर बच्चो को एकत्रित कर शाला में लाकर व ग्रामो में भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है .
वही आज 15 से 18 वर्ष में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन होने के निर्देश जारी किया है .
वही प्रशाशन को टारगेट भी दिया गया है वेक्सिनेशन को लेकर जिसके चलते स्कूल के साथ ही साथ डोर टू डोर भी वैक्सीनेशन किया जा रहा है वही 60 वर्ष से ऊपर व्यक्तियों को बूस्टर डोज की शुरुआत भी आज से कर दी गई है.
जिसमे कुछ ने आज बुस्टर डोज भी लगवाया है जिसके तहत आज थाना प्रभारी अजय राजोरिया ठीकरी तहसीलदार मुन्ना आड़ ठीकरी बीएमओ एनडी तिवारी व अन्य ने बरू फाटक शालाओं में पहुंचकर वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया साथ ही साथ नगर में भृमण कर ग्रामीणों को बुस्टर डोज व 15 से 18 वर्ष के बच्चो को वेक्सिनेशन के लिए जागरूक कर वेक्सिनेशन करवाने की अपील की .
ठिकरी से राजेंद्र यादव की रिपोर्ट.
COMMENTS