नई टिहरी
मौसम की तीसरी बर्फबारी ने लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है। शनिवार से हो रही भारी बर्फबारी से चंबा-मसूरी सड़क बाधित हो गई है। सड़क पर पसरी बर्फ को हटाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर एनएच की चार जेसीबी लगाई गई हैं। वहीं, भारी बर्फबारी से चंबा-मसूरी फलपट्टी सहित दर्जनो गाँव की बिजली ठप हो गई है। हालांकि, विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है।
धनोल्टी में सीजन की तीसरी बर्फबारी
प्रसिद्व पर्यटक स्थल धनोल्टी, काणाताल, जडीपानी, चोपडियाल गाँव और सुरकंडा क्षेत्र में शनिवार दोपहर से बर्फबारी शुरू हुई। बताया गया कि क्षेत्र में आज रविवार सुबह तक रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। जिस कारण चंबा-मसूरी मार्ग बर्फबारी से यातायात के लिए बंद हो गया है। भारी बर्फबारी से चंबा-मसूरी रोड़ सुवाखोली से काणाताल के बीच बंद है। एसडीएम धनोल्टी ने बताया कि अभी भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है। बर्फ को हटाने के लिए अलग-अलग स्थानों पर एनएच की चार जेसीबी लगाई गई हैं। ऊर्जा निगम के एसडीओ अमित तोमर ने बताया कि भारी बर्फबारी से धनोल्टी, थत्यूड़, कणाताल, जडीपानी, चोपडियालक्षेत्र में बिजली बाधित है। इसे सुचारू करने काम शुरू कर दिया गया है
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS