रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा रात का कर्फ्यू - स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे
गुरदासपुर, जनवरी 27(नीरज शर्मा भारद्वाज/विनोद शर्मा )श्री मोहम्मद इश्फाक, जिलाधिकारी, गुरदासपुर ने बताया कि प्रधान सचिव (गृह), गृह एवं न्याय विभाग, पंजाब, चंडीगढ़ द्वारा 25 जनवरी, 2022 से 26 फरवरी, 2022 तक जारी आदेशों के तहत. कोविड-19 बीमारी को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं।
इससे पूर्व जिला दंडाधिकारी ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत 16-1-2022 को जिले में कोविड बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए निरोधक आदेश जारी किए थे। अतः जिलाधिकारी गुरदासपुर द्वारा 01 फरवरी 2022 तक जिला सीमा के भीतर कोविड-19 रोग की रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए धारा 144 सीआरपीसी 1973 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अन्तर्गत निम्न आदेश जारी किये गये हैं।
1. शोशल विशिष्ट और पहने हुए मास्क:
1. सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलों पर सभी व्यक्तियों द्वारा मास्क पहना जाना चाहिए। इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।
2. शोशल डिस्टिंकिंग के तहत किसी भी गतिविधि के लिए न्यूनतम 6 फीट (दो गज) की दूरी आवश्यक है।
2. यातायात: रात का कर्फ्यू (शाम 10 बजे से सुबह 5 बजे तक)
1. जिले के कस्बों और शहरों में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक सभी गैर-जरूरी गतिविधियों पर रोक रहेगी.
2. शिफ्टों, कार्यालयों आदि (सार्वजनिक और निजी दोनों) में, राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर व्यक्तियों और सामानों के परिवहन, कार्गो और अपलोडिंग और बस, ट्रेन या विमान से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवश्यक गतिविधियों में उद्योग चलाने की अनुमति होगी। .
3. सभा:
1. 300 से अधिक व्यक्तियों को इकट्ठा नहीं किया जाएगा (इनडोर और आउटडोर), 50% से अधिक क्षमता को इकट्ठा नहीं किया जा सकता है। बैठक के दौरान कोविड-19 को लेकर जारी दिशा-निर्देशों का पालन करना जरूरी होगा.
4. ऑनलाइन शिक्षण / दूरस्थ शिक्षा को बढ़ावा देना:
1. सभी शैक्षणिक संस्थान जैसे स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग संस्थान आदि बंद रहेंगे। शैक्षणिक संस्थान शैक्षणिक कार्यक्रम के अनुसार ऑनलाइन शिक्षण संचालित कर सकेंगे। मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज चालू रहेंगे।
5. प्रतिबंधित/प्रतिबंधित गतिविधियां:
1. सभी बार, सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स, मॉल, रेस्तरां, मालिश केंद्र, जिम, खेल परिसर, संग्रहालय, चिड़ियाघर आदि 50% क्षमता के साथ खुले रहेंगे और कर्मचारियों को एंटी-कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक दी जानी चाहिए।
2. एसी बसें 50% क्षमता के साथ चलेंगी।
6. नो मास्क नो सर्विस रूल्स (नो मास्क-नो सर्विस का सिद्धांत):
1. सरकारी या निजी कार्यालयों में जिस व्यक्ति ने मास्क ठीक से नहीं पहना है (नाक तक चेहरा ढककर) उसकी सेवा नहीं की जाएगी, नियम लागू होगा।
7. पूरी तरह से टीका लगवाने वाले यात्रियों को ही पंजाब में प्रवेश करने दिया जाएगा और 72 घंटे की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव होनी चाहिए। यदि यात्री के पास इनमें से कोई भी नहीं है, तो आरएटी परीक्षण पूर्ण टीकाकरण या कोविड वसूली या पिछले 72 घंटों से आरटी-पीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट के साथ किया जाना चाहिए।
8. विकलांग लोगों या गर्भवती महिलाओं, कर्मचारियों को कार्यालय आने से छूट होगी लेकिन वे घर से काम कर सकते हैं।
दंडात्मक प्रावधान
यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की धारा 51 से 60 और आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
यह आदेश 26 जनवरी 2022 से 01 फरवरी 2022 तक प्रभावी रहेगा।
[Important News]$type=slider$c=4$l=0$a=0$sn=600$c=8
अधिक खबरे देखे .
-
टिहरी गढ़वाल।। (सू०वि०)जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने शनिवार को विकासखंड थौलधार क्षेत्रांतर्गत कांगुड़ा नागराजा मंदिर का स्थलीय निरीक्षण किया। ...
-
डिप्टी कमिश्नर पठानकोट ने दिया शहर निवासियों को ज़रूरी निर्देश पठानकोट, 8 मई (दीपक महाजन)- श्री आदित्य उप्पल, डिप्टी कमिश्नर, पठानकोट ने ज...
-
नमस्कार दोस्तों, प्रगति मीडिया की ज्योतिष संस्थान टीम एक ऐसी टीम है जो ज्योतिष के साथ और विज्ञान के साथ मिलकर कार्य करती है. आपने प्रगति मी...
-
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अखिल भारतीय सगरवंशी माली समाज की कुलदेवी श्री कनेवरी माता का 79 वां पांच दिवसीय वार्षिक महोत्सव 8.05.2025 से 12....
-
टिहरी गढ़वाल (सू.वि.) आज शुक्रवार को जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति एवं जिला सलाहकार समिति की त्रैमासिक ...
-
खाद्य पदार्थों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी एवं कालाबाजारी के बारे में सूचना देने के लिए दिए गए मोबाइल नंबरों पर संपर्क किया जा सकता ...
-
----कल सुबह 4 बजे सायरन बजेगा और रात 10 बजे ब्लैकआउट हो जाएगा: डिप्टी कमिश्नर ----उपायुक्त ने कहा कि यह सिर्फ अभ्यास है, इससे डरने की जरूर...
-
सोनभद्र। उ०प्र०उध्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रमुख व्यापारी रतनलाल गर्ग उम्र 82 का आज प्रातः 8.15 बजे स्वर्...
-
जौनपुर। थाना - मड़ियाहूं अंतर्गत नगर के खैरुद्दीनगंज मोहल्ले में स्थित भूमिधरी जमीन पर कुछ दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा था सूचन...
-
सिरमौर की नवनियुक्त डीसी श्रीमती प्रियंका वर्मा ने आज पदभार ग्रहण किया। नाहन, 30 अप्रैल : श्रीमती प्रियंका वर्मा ने आज उपायुक...
COMMENTS