देवली गाँव में 15 प्लस टीकाकरण कल
ग्राम पंचायत देवली गाँव के एसे सभी नागरिक जिनकी आयु 15 वर्ष या उससे अधिक हो चुकी हो अर्थात् जिनका जन्म 2007 तक हो गया हो.
उन सभी के टीकाकरण दिनांकः 04 जनवरी मंगलवार प्रातः 10 बजे राजकीय उच्च माद्यमिक विधालय देवली गाँव में लगाया जायेगा। व आज सोमवार को 15 से 18 वर्ष तक के किशोर किशोरियों के कोविड-19 टीकाकरण किया गया। गौरतलब है कि वैक्सीनेशन के पहले ही दिन 106 किशोर किशोरियों के टीके लगाए गए। टीकाकरण कार्य में दुर्गा देवी, स्वीटी कनोजिया, मनीषा मीणा, अनीता व कोशल्या रेगर ए.एन.एम. ने सयोग किया। विशाल ठागरिया ने बताया की टीकाकरण करवाने हेतु अपना आधार कार्ड व अपने माता या पिता के मोबाइल नंबर साथ में अवश्य लाये।
संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक}
COMMENTS