01.38 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित चार युवक गिरफ्तार, प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट कार जब्त
श्री हर्षवर्धन अग्रवाला पुलिस अधीक्षक जिला जालौर द्वारा आरडी फाउंडेशन के सहयोग से संजीवनी योजना ( नशा मुक्ति जागरूकता अभियान) के तहत जिला हाजा में अवैध मादक पदार्थ के नशेड़ियों, तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ व गिरफ्तारी अभियान के तहत डॉ अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर व श्रीमती सीमा चौपडा पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के नेतृत्व में कार्यवाही करते हुए कल दिनांक 26.01.2022 को कस्बा गश्त व नाकाबंदी के दौरान रणजी का गोलिया, सरहद कुशलापुरा में एक स्वीफ्ट कार बरंग सफेद को रुकवाया जाकर चैक किया तो कार में सवार चार युवक संदिग्ध प्रतीत होने पर दस्तयाब कर नाम पता पुछा तो चारों ने अपना नाम 1. श्री दिलेर सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह, जाति जट सिख, 29 साल, पेशा प्राईवेट जाॅब, निवासी कुमण, पुलिस थाना देरा बाबा नानक, जिला गुरूदासपुर (पंजाब), 2. सतनाम सिंह पुत्र हरमीत सिंह, जाति जट सिख, उम्र 30 साल,पेशा प्राईवेट जाॅब, निवासी संतनगर, पुलिस थाना राणियां, जिला सिरसा (हरीयाणा), 3. सुखचयन सिंह पुत्र इकबाल सिंह जाति जट सिख, उम्र 35 साल, पेशा प्राईवेट जाॅब, निवासी रायपुर, पुलिस थाना मेहदपुर, जिला जालन्धर (हरियाणा), 4. जितेन्द्र सिंह पुत्र जसवन्त सिंह, जाति राजपूत, उम्र 38 साल, पेशा फर्नीचर व्यापार, निवासी दासपां, पुलिस थाना भीनमाल, जिला जालौर होना बताया। जिसकी तलाशी ली गई तो मुलजिमानों के कब्जे से कुल 01.38 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक पाई गई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अवैध स्मैक जब्त कर चारों मुलजिमानों को गिरफ्तार किया गया। चारों मुलजिमानों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण कर पंजिबद्ध कर अनुसंधान व पुछताछ थानाधिकारी पुलिस थाना रामसीन द्वारा जारी है।
संवाददाता धन्ना राम ( जालौर , राजस्थान )
पुलिस टीम - श्री लक्ष्मण सिंह चम्पावत निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी, श्री जगत सिंह उप निरीक्षक, श्री भरत सिंह हैडकानि 72, श्री भंवरलाल कानि 105, श्री रामनिवास कानि 886, श्री राजेन्द्र बेनीवाल कानि 794, श्री पोपटराम आरटी 503, श्री शिवकरण कानि 57 पुलिस थाना भीनमाल।
COMMENTS