जालौर : पुलिस थाना भीनमाल द्वारा अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई-
दो अलग-अलग स्थानों से कुल 20 लीटर अवैध हथकड़ी शराब सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार-
श्री हर्ष वर्धन अग्रवाल जिला पुलिस अधीक्षक, जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ व गिरफ्तारी अभियान के तहत डॉ. अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री शंकरलाल वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में दुलीचंद गुर्जर निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में दो अलग-अलग कार्रवाई करते हुए आज दिनांक 3.12.2021 को दिन में श्री पुनमचंद हैडकानि मय जाब्ता की टीम द्वारा हल्का गश्त के दौरान सरहद मौजा पुनासा स्थित गोलथरा धोरा में पुनासा जाने वाली सड़क पर से कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध को दस्तयाब कर उनके कब्जे से कुल 10 लीटर अवैध हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम श्री रतनाराम पुत्र श्री मुलाराम, जाति बागरी, उम्र 60 वर्ष, निवासी गोलथरा धोरा, पुनासा पुलिस थाना भीनमाल, जिला जालौर को गिरफ्तार किया गया, इसी प्रकार श्री भरत सिंह हैडकानि मय जाब्ता की टीम द्वारा हल्का गश्त के दौरान सरहद पुनासा में वाडा भाडवी जाने वाली सड़क पर से कार्यवाही करते हुए एक संदिग्ध को दस्तयाब कर उनके कब्जे से 10 लीटर अवैध हथकड़ी शराब बरामद कर मुलजिम श्री प्रेमाराम पुत्र श्री जुठाराम जाति भील उम्र 45 साल निवासी पुनासा पुलिस थाना भीनमाल जिला जालौर को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकार दोनों मुलजिमानो से कुल 20 लीटर अवैध हथकड़ी शराब कर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व पुछताछ जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम - प्रथम टीम- 1. श्री पुनमचंद हैडकानि 413, 2. श्री प्रकाश विशनोई कानि 80, 3. श्री मदनलाल कानि 1031, 4. श्री रामलाल कानि 243 5. श्री भजनलाल कानि 6171 द्वितीय टीम- 1. श्री भरत सिंह हैडकानि 72, 2.श्री पोपटराम हैडकानि 681, 3.श्री श्रवण कुमार कानि 589, 4. श्री भंवरलाल कानि 402 पुलिस थाना भीनमाल।
संवाददाता धन्ना राम ( जालौर , राजस्थान )
COMMENTS