लिटमस टेस्ट में पास हो गए भाजपा जिलाध्यक्ष व विधायक गण
---मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब,शहर में चौतरफा फैले रहे ग्रामीण
सोनभद्र । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रॉबर्ट्सगंज हाइडिल मैदान की एक दिन पूर्व हुई जनसभा कामयाब साबित हुई । सभा में उमड़ी भीड़ भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे को लिटमस टेस्ट में उतीर्ण घोषित कर दी । जिले के सभी विधायक गणों भूपेश चौबे, डॉ अनिल कुमार मौर्य, हरिराम चेरो और राज्य मंत्री संजय गोंड़ भीड़ जुटाने की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में पास हो गये। भीड़ देख योगी जी गदगद दिखे । दो बजते -बजते सभा स्थल जन सैलाब से भर कर उलट चुका था । महिला थाना से गुजरने वाली सड़क 'सिविल लाइन रोड, रेलवे क्रासिंग सड़क ठसाठस भरी पड़ी थी । चण्डी होटल ओवरब्रिज, स्वर्णजयंती चौराहा, धर्मशाला सड़क से लेकर सभा स्थल तक की सड़क यातायात के लिए सुगम नही थी। लोग छतों, बालकनियों तक पर खड़े थे । योगी जी के भाषण समाप्त होने के बाद जब भीड़ सड़क पर आई ,उस समय कही पांव रखने तक के लिए ठाँव नही था । मेडिकल कालेज, हर घर नल समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्यवयन की घोषणा तो सभा स्थल पर ही हो गई थी ।
योगी जी के आने के पहले ही पूर्व विधायक तीरथराज जी, विस्तार से बीजेपी की नीतियों को अपने भाषण में व्यक्त किये ।
बंजरिया गांव के बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष स्मृतिशेष बाबू गुलाब सिंह जी के पुत्र डॉ. चंद्र प्रकाश सिंह इस समय अरुंधती वशिष्ठ अनुसंधान पीठ प्रयाग के निदेशक जो रॉबर्ट्सगंज आये हुए हैं,उन्होंने कहा कि योगी जी की जन सभा मे जुटी भीड़ 20 प्रतिशत तो लायी गयी लग रही थी,लेकिन अन्य 80 प्रतिशत लोग स्वयं स्फूर्ति से आये हुए दिखे ।
ब्रजेश सिंह जमसोकर गांव से आये थे । सिविल लाइन सड़क के चौराहे के पास भीड़ में फंसे थे। योगी जी रथ पर सवार होकर चौराहे की तरफ आ रहे थे। उन्हें देखने के लिए लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा । जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई । अधिकारी तुरंत सक्रिय हो गए। चौराहे तक तो रथ किसी तरह से आया,लेकिन चौराहे पर ही उस रोक कर मुख्य मंत्री जी को रथ से उतार कर दूसरे वाहन से ले जाया गया । इस दौरान हल्की भगदड़ जैसी स्थिति बनते बनते रह गई।जमीन पर गिरे लोगों की आनन फानन में उठा लिया गया ।
गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्य नाथ के अभिवादन और प्रणाम निवेदित करने के लिए सनातन धर्म मे आस्था रखने वाले लालायित दिखे । महिलाएं भी महाराज जी के दर्शन के लिए आई थी । योगी जी के भक्त भी बड़ी संख्या में आये थे ।
जमसोकर गांव के किसान ब्रजेश जी ने कहा कि योगी जी को बिना पुख्ता सुरक्षा के ऐसे खुले रथ पर नही लाना चाहिए। इनकी सुरक्षा को प्रथम वरीयता देना चाहिए । उन्होंने कहा कि जन सभा मैदान छोटा पड़ गया । इतने लोगों के लिए इससे दो गुना बड़ा मैदान चाहिए था ।
दिनेश प्रताप सिंह चंदेल उपाख्य ठाकुर प्रसाद सिंह अपना कृषि कार्य छोड़ कर भाषण सुनने छात्र पुष्कर जी के साथ 11 बजे ही आ गए थे । घोरावल के विधायक डॉ. अनिल कुमार मौर्य के सहयोग से अग्रिम पंक्ति में सोफे पर जगह मिल गई थी । श्री चंदेल ने कहा कि बहन मायावती का भीड़ का रेकॉर्ड बाबा योगी ने तोड़ दिया । गजब की भीड़ थी । देउरा गांव के नीतीश लगभग एक बजे ही भाषण सुनने का गए थे । सबसे पीछे किसी तरह जुगाड़ से आधी कुर्सी नसीब हुई । कहते है ऐसी भीड़ नही देखी । मेडिकल कालेज को एक उपलब्धि मानने वाले नीतीश ने कहा हर घर नल से शुद्ध पानी देने की योजना अपने जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगी । उज्ज्वला योजना और मुफ्त राशन को एकनायाब कदम बताया ।
स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी स्मृतिशेष पंडित हरिहर राम पाठक के पौत्र सतेंद्र पाठक पसही गांव के प्रगतिशील किसान हैं। उन्होंने कहा बड़ी संख्या में लोग शहर में अटे पड़े हैं । तमाम लोग भीड़ अधिक होने के कारण यहाँ तक आ ही नही पाये हैं ।
मनोज पाण्डेय बजरंग दल के पूर्व विभाग संयोजक बभनौली कलां गांव से बाइक से आये थे।योगी आदित्यनाथ जी को समय का महापुरुष बताते हुए कहे कि हमें हमारा सपना मिल गया । श्रीराम जन्मभूमि पर श्रीरामलला का भव्य मंदिर निर्माण संभव हो रहा है । काशी विश्वनाथ कारीडोर एक अध्यात्मिम उपलब्धि है । सनातन संस्कृति का पल बढ़ रही है । यही हमारे लिए प्रदेश सरकार की उपलब्धि है ।
राजा शारदा महेश इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य अर्थशास्त्री शिवधारीशरण राय घर से ही सजीव प्रसारण देख सुन रहे थे । उन्होंने कहा कि इस समय प्रखर राष्ट्रवाद 74 साल के बाद सत्ता के साथ नजर आ रहा है । टमाटर , प्याज , पेट्रोल ,डीजल तो हम खरीद लेंगे लेकिन यदि 2022 विंधानसभा चुनाव में यह सरकार फिर से नही आई तो वर्ष 2024 का विजन सफल होने में संकट आ सकता है । छोटे लाल गुप्त , दिनेश गुप्त , दिनेश पाण्डेय आदि का कहना था कि सर्व धर्म समभाव तभी तक है जब तक सनातन धर्म संस्कृति का प्रभुत्व है । इसी के योगी जी संवाहक है । इसलिए इस बार इनकी सफलता अति आवश्यक है ।
मंच पर इस बात रमेश मिश्र,अशोक मिश्र,डॉ धर्मवीर तिवारी, जय प्रकाश चतुर्वेदी , पूर्व विधायक तीरथराज और रूबी प्रसाद समेत प्रदेश व देश के नेता विराजमान थे । पहले मंच का संचालन क्षेत्रीय महामंत्री अशोक चौरसिया जी कर रहे थे,लेकिन मुख्यमंत्री के मंच पर आते ही संचालन का दायित्व आकाशवाणी की उदघोषिका को दे दिया गया ।
सोनभद्र का प्रबुद्ध वर्ग इस बात से हैरान था कि जिस दल में एक से बढ़कर एक माहिर नेताओं से पार्टी भरी पड़ी हो उस दल में जन सभा या लोकार्पण के कार्यक्रम का संचालन करने के लिए कोई उदघोषिका बुलाई जाय ,यह समझ मे नही आता ! लोगों का कहना है कि विगत सात वर्षों से यही ट्रेंड चल रहा है। जिसकी चहुंओर चर्चा हो रही है।
COMMENTS