उत्तराखंड मानव सेवा समिति दिल्ली के महासचिव श्री कन्हैयालाल नौटियाल जी के द्वारा विकासखंड थौलधार पट्टी गुसांईं के विभिन्न ग्राम पंचायतों में असहाय एवं गरीब तबके के व्यक्तियों को अपने समिती के माध्यम से कंबल वितरण किए गये हैं श्री नौटियाल जी का कहना है कि हमारी समिति का मुख्य उद्देश्य मानव सेवा करने का है श्री नौटियाल जी का कहना है कि हम प्रयास करेंगे कि उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य एवं शिक्षा संबंधित उपकरण की सुविधा उपलब्ध करवा सकें और ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे ग्राम वासियों को रोजगार से संबंधित विभिन्न प्रकार की योजनाओं के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगे ताकि उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों के ग्रामीण बेरोजगारी का दंश न झेल सकें हमारी समिति का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य से संबंधित कैंप लगवाया जा सके जिससे कि लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच हो सके और समय पर लोगों को उपचार मिल सकें इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य श्री बिनोद कोहली क्षेत्र पंचायत सदस्य अनिल पडियार पुर्व प्रधान कलम सिंह पवांर अतर सिंह सेनवाल अतिश भट्ट बीरेन्द्र चौहान प्रधान बिनोद भट्ट अमरदेव भट्ट गिरीश जुयाल केशर सिंह रोशनी भट्ट रामानंद भट्ट अनिल जुयाल राजपाल रावत चमनलाल भट्ट जगदीश चौहान राजेश नौटियाल शीशपाल पडियार कर्ण सिंह चौहान चिंरजी लाल भट्ट आदि लोगो ने इस मौके पर कंबल बितरण करने में अपने अपने गाँव में अपना पूर्ण सहयोग दिया हैं
टिहरी गढ़वाल से सुनील जुयाल की रिपोर्ट
COMMENTS