टोंक : देवली ब्लॉक के कृषक प्रशिक्षण ( Farmer training ) दल का कोटा में किया सम्मानित.
देवली गाँव:- आत्मा योजन्तर्गत 30 अनसूचित जाति ( scheduled caste ) श्रेणी कृषको का राज्य के अंदर पांच दिवसीय कृषक प्रशिक्षण ( farmer training ) आईएमटीआई कोटा में आयोजित किया गया, जिसमें डाबर से कृषक प्रशिक्षण प्रभारी प्रहलाद गुर्जर कृषि पर्यवेक्षक वह व चाँदली से सह प्रभारी मुकेश खींची कृषि पर्यवेक्षक ( Agriculture supervisor ) देवली गाँव से विशाल ठागरिया ने बताया कि पांच दिन का प्रशिक्षण सम्पूर्ण होने के बाद देवली ब्लॉक के कृषको को सम्मानित किया ( Farmers honored. ).
जो ऐसे कृषको का चयन किया गया था जो देवली गांव से विशाल ठागरिया, वैभव ठागरिया, शैलेन्द्र कुमार कांसोटिया डाबर से भंवर लाल मेघवंशी, बनवारी लाल धान्डोली से मौहन लाल, रंग लाल नासिरदा से गोपाल रेगर, मदन रेगर, रामेस्वर रेगर, महावीर रेगर हिसामपुर से बिरधी चंद व हंसराज, आवा से मोहन बैरवा, श्योजी बैरवा, मन्ना बैरवा, मुकेश बैरवा, बाबु बैर.वा, राजेश बैरवा आदि।
संवाददाता विशाल ठागरिया {जिला टोंक}
COMMENTS