आज दोपहर करीब 12:20 बजे हरिपुरधार क्षैत्र में शिलाई रोड़ पर शालना मोड़ से करीब 200 मीटर आगे रोहनाट की तरफ एक तीखे मोड़ पर बस और मोटरसाइकिल के बीच टक्कर हुई व मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक 70 मीटर नीचे खाई में जा गिरे और उनकी हॉस्पिटल ले जाते समय दुखद मृत्यु हुई।
दोनो युवक गांव पंजाह डाक घर बडोल उप त0 हरिपुरधार जिला सिरमौर के रहने वाले थे जिसमे एक युवक की उम्र 28 और दूसरे की 25 वर्ष थी । बस के चालक के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 337 के तहत पुलिस थाना संगडाह में मुकद्दमा दर्ज किया गया है और IPC की धारा 304A भी जोड़ी गई है। बस चालक को पूछताछ के लिए संगडाह थाने में लाया गया है। आगामी तफ्तीश जारी है । मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
सम्पर्क सूत्र :-9805853802
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
173104
COMMENTS