बांसी ललितपुर जहां एक और किसान खाद की किल्लत से जूझ रहा है वही बांसी में खाद विक्रेता अधिक मूल्य पर खाद बेच रहे हैं बांसी में किसानों ने जिस दुकानदार के खिलाफ कालाबाजारी में मुकद्दमा दर्ज होने बाबजूद वह दुकानदार खुलेआम कालाबाजारी कर रहा है,जिससे बाँसी क्षेत्र में अधिकारियों की मंशा जाहिर होती है,और किसानों में भारी रोष पनप रहा है अधिक मूल्य पर बोरी बेचने के गंभीर आरोप लगाए हैं
शिकायतकर्ता ने जब जिला अधिकारी को फोन पर इस की सूचना दी तो जिलाधिकारी ने कृषि अधिकारी को बांसी पहुचाया जब कृषि अधिकारी बांसी आए तो खाद विक्रेता से कुछ ना कहते हुए शिकायतकर्ता पर चढ़ाई कर दी और जिस दुकान की चौहद्दी पास है उस पर दुकान का नाम और रेट सूची नहीं थी तब कृषि अधिकारी ने दुकानदार को नसीहत दी कि कल रेट सूची और दुकान का नाम लिखा जाना चाहिए अगर मेरे जगह जिला अधिकारी महोदय आते तो तुम्हारे खिलाफ कार्यवाही करते तो कृषि अधिकारी ने क्यों नहीं की कार्यवाही इसी खाद विक्रेता पर
2019 मैं एसडीएम सदर एवं जिला कृषि अधिकारी ने 12-11-2019 को छापा मारा था तब तत्कालीन जिलाधिकारी महोदय शके आदेश पर कनकने खाद भंडार पर मुकदमा दर्ज किया गया था तब से यह दुकान स्टे पर चल रही है और भी कई गंभीर आरोप कनकने खाद भंडार पर लगे हैं फिर भी अधिकारियों की नजरों में यह दुकानदार पाक साफ नजर आता है क्या ऐसे दुकानदारों का लाइसेंस निरस्त नहीं होना चाहिए कनकने खाद भंडार के विक्रेता पर शुरू से ही कई गंभीर आरोप लगते आ रहे हैं कनकने पर बांसी के माफिया का हाथ होने की बजह से सांठ गांठ हो जाती है इसी वजह से कनकने खाद भंडार का संचालक की हर बार कार्यवाही से बच जाता है और चरम सीमा पर कालाबाजारी करता है
COMMENTS