सोनभद्र। लायन क्लब राबर्ट्सगंज के सौजन्य से श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट चित्रकूट द्वारा आज लायन्स भवन राबर्ट्सगंज में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें समाचार देने तक डेढ़ सौ से अधिक लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
इनमें से जो चश्मा और दवा के मरीज थे। उनको चश्मा वो दवा मुफ्त दिया जा रहा है। और जिन्हें मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराना है, उनका चयन हुआ ,उन्हें आज शाम 4:00 बजे संस्था के निजी वाहन द्वारा चित्रकूट भेजा जाएगा जहां उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा उसके तत्पश्चात 1 दिन बाद मरीजों को जैसे ले जाया जाएगा वैसे ही राबर्ट्सगंज तक वापस गंतव्य तक छोड़ा जाएगा ।
आने-जाने ऑपरेशन चित्रकूट में रहने का भोजन पानी सारी चीजें मुफ्त व्यवस्था में है। ऑपरेशन होने के 1 माह के बाद उन्हें चश्मा दिया जाएगा। यह कैंप निरंतर अब प्रत्येक माह की 26 तारीख को लायंस भवन में लगेगा। अध्यक्ष किशोरी सिंह, सचिव विमल अग्रवाल, जोन चेयरपर्सन दया सिंह व पी डी जी हरीश अग्रवाल कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री सदगुरू के चित्र पर मालार्पण कर अगरबत्ती दिखाया गया।
COMMENTS