बिजली विभाग के कनिष्ठ अभियंता अमर सिंह चौहान बहुत लम्बे समय से जिला सिरमौर के राजगढ़ बिजली विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे है ।
(कनिष्ठ अभियंता अमर सिंह चौहान) |
अमर सिंह चौहान कनिष्ठ अभियंता की पोस्ट पर बिजली विभाग राजगढ़ में कार्यरत है अमर सिंह चौहान एक बहुत ही अच्छे ओर हसमुख व्यक्ति है उनके पास सर्कल लाना चैता पंचायत भी है और लाना चेता पंचायत पिछड़ी पंचायत में आती है । लाना चैता पंचायत में पहले बिजली की बहुत खराब हालत हुआ करती थी जब से कनिष्ठ अभियंता अमर सिंह चौहान ने राजगढ़ में अपनी सेवायें दी है उसके बाद बिजली की बहुत अच्छी सुबिधा हो गयी है । कनिष्ठ अभियंता अमर सिंह चौहान ने बताया कि आने वाले कुछ महीनों में जहां एक या दो परसेन कही कमी रही हो तो उसे भी पूरा किया जायेगा ओर जानकारी दी कि पहले बिजली मीटर कनेक्शन ऑफ़लाइन अप्लाई हो जाता था मगर अब बिजली कनेक्शन लगाने को ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद ही लगा सकते है और बिजली बिल भी ऑनलाइन जमा करा सकते है जिसे कस्टमर मोबाईल या नजदीकी लोक मित्र केंद्र से जमा करा सकते है । प्रगति मीडिया संवाददाता कपिल देव
COMMENTS