आम जन मानस से निवेदन है कि अंतरराष्ट्रीय रेणुकजी मेले के दौरान ददाहू या उसके आस पास कहीं भी सड़क पर कोई भी अपना वाहन खड़ा न करें ।
इन वाहनों से यातायात प्रबंधन में बेहद परेशानी होती है इसलिए ऐसे वाहनों के चालान किए जाएंगे व आपातकालीन स्थिति में क्रेन से उठवाया जाएगा । कृपया अपने वाहन चिन्हित किए गए पार्किंग स्थल पर ही पार्क करें ।
1. पार्किंग बाईफ्रीकेशन नजदीक ददाहू होस्पीटल : नाहन या संगडाह की तरफ से रेणुकाजी मेला मे आने वाले सभी वाहन गिरी नदी मे चिन्हित किए स्थान पर ही अपनी गाड़ियां पार्क करें
2 चांदनी बाईफ्रीकेशन: पाओंटा, शिलाई, Sataun, इत्यादि की तरफ से आने वाले वाहनों को चांदनी से bifurcate कर के ठाकर गवाना होते हुए Jataun होते हुए Bedon में गिरी नदी में चिन्हित किए गए स्थल पर ही पार्क करने के दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं ।. मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
173104
COMMENTS