देवरिया : दिनांक 29 नवंबर राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश रवि नाथ के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव न्यायाधीश तरहीम खान द्वारा जिला कारागार देवरिया का औचक निरीक्षण किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया की सचिव न्यायाधीश तहरीम खान द्वारा जिला कारागार देवरिया में निरूद्ध बंदियों के खान-पान, रहन-सहन एवं स्वच्छता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने जेल चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुये कहा कि चिकित्सालय की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जायें तथा निरूद्ध बंदियों की स्वास्थ्य संबंधी जॉच निरंतर की जायें तथा किसी भी बंदी की तबियत खराब होने पर तुरंत उपचार किया जायें। उन्होंने इस दौरान महिला बैरक जाकर उनका हाल-चाल जाना तथा उनके साथ रह रहें छोटे बच्चों को दूध की व्यवस्था, शिक्षा तथा बदलते मौसम के अनुसार गर्म कपड़ों की व्यवस्था पर विशेष जोर दिया। उनके द्वारा जिला कारागार देवरिया में पाकशाला की स्वच्छता तथा निरूद्ध बंदियों हेतु मीनू के अनुसार ही भोजन दिये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने समस्त निरूद्ध बंदियों से कहा कि यदि किसी भी बंदी को अपने मामलें में पैरवी करने हेतु अधिवक्ता की आवश्यकता हो तो वह कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया में एक प्रार्थना देकर निःशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकता हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रभारी कारागार अधीक्षक राजकुमार,डिप्टी जेलर के0के0दीक्षित, वन्दना त्रिपाठी, कारागार चिकित्सक हरिपाल विश्वकर्मा, जेल वार्डर बच्चुलाल व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
COMMENTS