देवरिया 06 सितम्बर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त विभागों के समीक्षा बैठक आहूत की गयी। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी लोकेश कुमार द्वारा निर्देशित किया गया कि समस्त विभाग चिन्हित किये हुये मामलें को संदर्भित करें तथा अधिक से अधिक संख्या में मामलों को लोक अदालत के दिन लगाकर मामलों का निस्तारण करावें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव न्यायाधीश आरिफ निसामुद्दीन खान ने समस्त तहसीलदारों को
निर्देशित किया कि लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार-प्रसार को व्यापक स्तर पर करें तथा लोगो के बीच जनजागरूकता हेतु विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करें। इस दौरान समस्त विभाग के अधिकारियों ने लोक अदालत की सफलता हेतु एक साथ आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.09.2021 दिन शनिवार को आयोजित किया जाना सुनिश्चित हैं जिसमें व्यापक स्तर पर बैंक, बीमा, राजस्व, विद्युत, जल, सर्विस में वेतन एवं भत्ते, सिविल, श्रम, अन्य लघु अपराधिक मामलें तथा प्री-लिटिगेशन वादों का निस्तारण किया जाना हैं।
इस बैठक में मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी ध्रुव शुक्ला, तहसीलदार सलेमपुर रामाश्रय, तहसीलदार बरहज सतीश कुमार, तहसीलदार रूद्रपुर महेन्द्र जायसवाल, तहसीलदार भाटपार रानी अश्वनी कुमार, ए0आर0टी0ओ0 राजीव चतुर्वेदी व अन्य अधिकारी जिनमें रामप्रसाद, शशि सिंह, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, अश्विनी कुमार, सचिन कुमार व अमरेश कुमार उपस्थित रहे।
COMMENTS