बरवाडीह मुख्य मार्ग का हाल बेहाल
गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत ग्राम बरवाडीह का मुख्य मार्ग का देखते ही बनता है । क्षेत्र में पिछले दो दिनों से हो रही रिमझिम बारिश से एक तरफ किसान खुश हैं तो वहीं भित्ता से लेकर बरवाडीह तक लगभग 5 किलोमीटर मुख्य मार्ग में वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है।
वाहन तो वाहन पैदल चलना भी अब राहगीरों के लिए दुश्वार हो गया चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो वर्षों से कई बार जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधायक बाबूलाल मरांडी और सांसद अन्नपूर्णा देवी को सूचित कर चुके लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जिससे ग्रामीणों में व्यापक रोष है । ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों से जल्द भित्ता से लेकर बरवाडीह तक के मुख्य मार्ग का मरम्मती करने की मांग की है। साथ ही ग्रामीणों ने फिर से अपील किया है कि जन-प्रतिनिधि शीघ्र ही इसका मरम्मत कार्य शुरू करें अन्यथा ग्रामीणों के द्वारा तिसरी गिरिडीह मुख्य मार्ग को जाम कर जनप्रतिनिधियों का कड़ा विरोध करेंगे। मौके पर रोहित चौधरी , संतोष चौधरी, कैलाश पंडित, सतीश यादव, पप्पू कुमार यादव हाल का जायजा लेने पहुंचे कई पत्रकार बंधु भी मौजूद थे।
गिरिडीह से दीपक कुमार वर्मा की खबर
COMMENTS