पहल सुकून की संस्था का दूसरा वैक्सीनेशन कैंप भी हुआ सफल
अलीगढ़, आज पहल सुकून की संस्था और पला साहिबाबाद यूपीएचसी द्वारा क्षेत्र महेंद्र नगर स्थित राठौर बगीची में वैक्सीन कैंप लगाया गया और 1000 लोगो को सफलतापूर्वक कोरोना वैक्सीन लगाई गई.
जिसमे लगभग 30% लोग 1st डोज वाले थे जिनका रजिस्ट्रेशन पहल सुकून की संस्था से दीक्षा जादौन, पीयूष ठाकुर द्वारा करते हुए वेरिफाई कपिल वार्ष्णेय, विजय भूषण शुक्ला द्वारा किया गया जिसमें सिस्टर पिंकी जी, बबली जी द्वारा वैक्सीनेशन किया गया साथ ही साथ आशा दीदी- ऊषा, मीना, कमलेश, रेखा द्वारा पूर्ण सहयोग मिला। संस्थापक श्री कपिल वार्ष्णेय का कहना है उन सभी मलिन बस्तियों के लोगो को जल्द से जल्द वैक्सीनेशन लगवाना है और पुरुस्कृत भी करना है ताकि तीसरी लहर से पहले सबके वैक्सीनेशन हो जाए। कैंप के बाद सभी उपस्थित महानुभाव द्वारा पहल सुकून की पाठशाला सार्थी-2 पर आकर दानदाता द्वारा उपस्थित भोज को वितरण कर सुकून की प्राप्ति की।
COMMENTS