हिमाचल प्रदेश चयन आयोग से किया कोरोना काल मे भर्तियां न होने के कारण आग्रह आयु सीमा बढ़ाई जाये 1 वर्ष :सुरेंद्र मनकोटिया
कोरोना काल मे भर्तियां न होने के कारण, कई पात्र उम्मीदवारों की एज लिमिट पूरी हो गई है।
बैच वाइज भर्तियों में भी कई अभ्यर्थियों को इससे नुकसान हो रहा है।
कांग्रेस के पूर्व कर्मचारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने आज कहा की विभिन्न विभागों की भर्तियों में कम से कम एक वर्ष की छूट दी जाए ताकि ये अभ्यर्थी अपनी मेहनत को सार्थक सिद्द कर सकें और भर्तियों में भाग ले पाएं।उन्होंने ये हिमाचल प्रदेश चयन आयोग से मांग की है की युवाओं के हित को देखते हुये उन्हें कम से कम 1 वर्ष की आयु सीमा मे भर्ती प्रक्रिया मे वो किसी भी विभाग की हो उसमे शूट देनी चाहिए. इस कोरोना काल मे कई ऐसे अभ्यर्थी है जिनकी आयु सीमा पूरी हो चुकी है ऐसे मे उनका भविष्य कौन देखेगा सुरेंद्र मनकोटिया ने इस बात पर पूरा जोर देते हुये कहा ऐसे तो कई युवाओं का भविष्य अंधकार मे चला जायेगा और उनकी सरकारी नौकरी पाने की इच्छा ऐक सपना बनकर ही रह जाएगी। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
सम्पर्क सूत्र :-9816997313,8360921958,8278772426,8360900608
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
COMMENTS