बजरंग दल सप्ताहिक मिलन केंद्र अंब में मिठाई बांटकर मनाया विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस
दिनांक 31/08/2021 मंगलवार शाम 7:00 बजे शिव मंदिर टोब्बा कलरूही रोड अम्ब में लगातार छठे मंगलवार किया गया सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ
जिसमें प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख संजीव चौहान बजरंगी जिला उपाध्यक्ष रजनीश बिका सुरेंद्र सिंह जिला सह गौरक्षा प्रमुख अमित नगर संयोजक समिति व अन्य बजरंगी उपस्थित रहे
विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख संजीव चौहान मैं उपस्थित समस्त बजरंगी यों को विश्व हिंदू परिषद के स्थापना एवं उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया उन्होंने कहा की इतिहास साक्षी है की सनातन धर्म की रक्षा के लिए कई महापुरुषों मैं अपना बलिदान दिया है हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि भारत कभी विश्व गुरु हुआ करता था आज खंड खंड टुकड़ों में बटा हुआ है भारत को पुनः अखंड करने के लिए अपने पूर्वजों का अनुसरण करना होगा
उन्होंने समस्त समाज से अपील की कि वह विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से जोड़कर धर्म रक्षा एवं राष्ट्र निर्माण में अपना अमूल्य सहयोग दें
समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा स्थापना दिवस मिठाई बांटकर धूमधाम से मनाया गया
जय श्री राम
देश का बल बजरंग दल
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
संपर्क सूत्र :-9816907313,8360921958,8278772426,
8360900608
आप हमें अपनी खबर व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते हो।
प्रगति मीडिया
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
176501
COMMENTS