हिंदू समाज की 36 बिरादरी के लोगों ने भाग लेकर महापंचायत का किया सफल आयोजन
#यति सत्यदेवानंद सरस्वती शिष्य स्वामी नरसिंहानंद सरस्वती जी के आह्वान पर समस्त हिंदू समाज की 36 बिरादरी के योद्धाओं ने भाग लेकर महापंचायत का किया सफल आयोजन
#जिला उन्ना ही नहीं अपितु प्रदेश के अन्य जिलों से भी कई संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सनातन धर्म प्रेमियों ने लिया भाग
#देव भूमि हिमाचल में बढ़ रही इस्लामिक जिहादियों की गतिविधियों पर हुआ गंभीर चिंतन समस्त धर्म रक्षकों ने रखें अपने विचार | हिंदू समाज को एकजुट होने का किया आह्वान
#धर्मांतरण
#लव_जिहाद
#गौ_हत्या व
#संतों पर हो रहे हमलो के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने की ली शपथ
#समस्त धार्मिक मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से बाहर करवाने के लिए होगा आंदोलन
#देव भूमि हिमाचल के समस्त युवाओं को संगठित करने हेतु ग्राम स्तर पर हवन यज्ञ एवं सप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ के किए जाएंगे शुरू प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
सम्पर्क सूत्र :- 9816907313,8360921958,8278772426,8360900608
आप अपनी खबर हमें व्हाट्सप्प पर भी भेज सकते है।
प्रगति मीडिया।
हिमाचल प्रदेश काँगड़ा
COMMENTS