हल्की बारिश व खराब मौसम के साथ नौतपा खत्म हो गया है। अंतिम दिन तापमान का पारा सात डिग्री नीचे जाने से लोगों ने तेज धूप और भारी गर्मी से राहत महसूस की। बादल वाले मौसम के साथ 34 डिग्री तापमान रहा। अंचल में 25 मई से नौतपा की शुरुआत हुई थी। कुछ दिन मौसम सामान्य रहाए लेकिन मई माह के तीन.चार दिन तापमान का पारा 41 डिग्री तक पहुंच गया था। लोग भीषण गर्मी व असहनीय धूप से बेहाल थे। उमस व गर्मी के चलते दोपहर में घरों के पंखाए कूलर से गर्म हवा आने से लोगों की बेचैनी बढ़ गई थी। इस बीच नौतपा के अंतिम दिन दो जून को मौसम सुबह से परिवर्तन हो गया। बादल वाले मौसम के साथ हल्की बूंदाबांदी और बारिश का दौर शुरू हुआए जो तीन से चार घंटों तक बना रहा। इससे वातावरण ठंडा हो गया। दोपहर दो बजे तापमान का पारा सिर्फ 34 डिग्री रहाए जबकि इससे पहले हर रोज 40 से 41 डिग्री तापमान होने से लोग गर्मी से व्याकुल हो जाते थे। मौसम में बदलाव होने से अब लोगों ने गर्मी से राहत नौतपा खत्म पंचक की शुरू आत नौतपा खत्म होनेण्के बाद अब पांच दिनों के लिए पंचक की शुरु आत हो गई है।जून माह के इन पांच दिनों में भीषण गर्मी रपड़ने की आशंका हैएलेकिन नौतपा में जिस तरह मौसम में परिवर्तन हुआ हैएइस देखते हुए मौसम बदलने की संभावनाण्है।इस साल दो जुन को ही बारिश होने से क्षेत्र के किसान और लोगण्जल्द ही मानसून आने की संभावना जाहिर कर रहे है ।बदलने मौसम को देखते हुए किसान व मजदूर खरीद खेती किसानी की तैयारी में जुट गए है।बोर सिंचाई सुविधा वाले किसान अपने खेतों में सत्ताह भर के भीतर नर्सरी तैयार करने में जुट जाएंगे।वहीं कई किसान खरीफ की बोवाई के लिएण् खेतों की साफ.सफाई और खाद.बीज भंडारण करने में जुट गए है।
COMMENTS