धर्म विरोधी अनूप मंडल की क्रिया कलाप पर रोक लगाने एवम कानूनी कार्यवाही करने हेतु सकल जैन समाज द्वारा माननीय प्रधानमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया । राजस्थान गुजरात महाराष्ट्र मध्यप्रदेश अन्य प्रांतों में अनूप मंडल नामक संघठन के लोग जैन धर्म जैन सामाज के प्रति झूठा व अनर्गल प्रचार कर रहे है। इस संगठन के लोग देश मे सूखा बाढ़
सुनामी कोरोना महामारी जैसी आपदाओं के लिए जैन समाज के गुरुओ जैन समाज के ग्रंथों एवम जैन समाज को दोषी बता रहे है।अनूप मंडल द्वारा भोले भाले अनपढ़ लोगो मे जैन धर्म जैन साधुओ एवम जैन धर्म के विरुद्ध घृणा का पैदा कर रहे है एवं साम्प्रदायिक दंगे कराने की कोशिश कर रहे है।अनूप मंडल के द्वारा प्रमुख जैन संतो के पुतले जलाकर उनका अपमान कर द्वेष पूर्ण नारे लगाकर जैन साधुओ एवं साध्वियों की रोड एक्सीडेंट में एवं अन्य तरीकों से हिंसा कर धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे है। इस तरह अनूप मंडल के सदस्य किसी सोची समझी आपराधिक रणनीति के तहत देश मे साम्प्रदायिक दंगे फैलाने की कोशिश कर रहे है। इससे जैन समाज मे आक्रोश है ’तारण तरण दिगम्बर जैन समाज भैरोगंज के युवा परिषद प्रदेश मंत्री आशु जैन’ द्वारा बताया गया कि जैन समाज सत्य अहिंसा क्षमा सभी प्राणियों पर दया दान एवम भगवान महावीर स्वामी के दिये हुए संदेश जियो ओर जीने दो का पालन करने वाली समाज है।प्रतिनिधि मंडल के ’सुजीत जैन जी द्वारा ज्ञापन का बांचन कर ेकउ महोदय’ को पत्र सौंपा गया। जिसमे श्वेताम्बर जैन समाज के ’माननीय अध्यक्ष प्रकाश चंद नाहटा जी दिगम्बर जैन समाज के माननीय अध्यक्ष मिलन जी एवं तारण तरण दीण्जैन समाज भैरोगंज के अध्यक्ष सुजीत जैन जी’ श्री संजय मालू जी पंडित श्री सतीश जैन जी तारण तरण दीण्जैन सचिव पंडित श्री संतोष कुमार जैन जी दिगम्बर जैन समाज सचिव श्री प्रफुल्ल जैन ;बंटीद्ध जी श्री संजय नायक जी जनरल सचिवए श्री नरेन्द्र गोयल जी पूर्व जनरल सचिवए श्री सुनील जैन जी कोषाध्यक्ष तारण तरण दीण्जैन समाज एश्री अंकुश जैन जी श्री देवेंद्र जैन जी एश्री सुनील जैन जीएश्री आलोक जैन जीएश्री मनोज गोयल जीए श्री मुन्ना मालू जीएश्री प्रभात गोयल जीएश्री नीरज जैन जी श्री यशु जैन जी श्री पीयूष जैन जी श्री सिद्धार्थ जैन जीएएवं आशु जैन उपस्थित रहे।
सुनामी कोरोना महामारी जैसी आपदाओं के लिए जैन समाज के गुरुओ जैन समाज के ग्रंथों एवम जैन समाज को दोषी बता रहे है।अनूप मंडल द्वारा भोले भाले अनपढ़ लोगो मे जैन धर्म जैन साधुओ एवम जैन धर्म के विरुद्ध घृणा का पैदा कर रहे है एवं साम्प्रदायिक दंगे कराने की कोशिश कर रहे है।अनूप मंडल के द्वारा प्रमुख जैन संतो के पुतले जलाकर उनका अपमान कर द्वेष पूर्ण नारे लगाकर जैन साधुओ एवं साध्वियों की रोड एक्सीडेंट में एवं अन्य तरीकों से हिंसा कर धार्मिक भावनाओं को आहत कर रहे है। इस तरह अनूप मंडल के सदस्य किसी सोची समझी आपराधिक रणनीति के तहत देश मे साम्प्रदायिक दंगे फैलाने की कोशिश कर रहे है। इससे जैन समाज मे आक्रोश है ’तारण तरण दिगम्बर जैन समाज भैरोगंज के युवा परिषद प्रदेश मंत्री आशु जैन’ द्वारा बताया गया कि जैन समाज सत्य अहिंसा क्षमा सभी प्राणियों पर दया दान एवम भगवान महावीर स्वामी के दिये हुए संदेश जियो ओर जीने दो का पालन करने वाली समाज है।प्रतिनिधि मंडल के ’सुजीत जैन जी द्वारा ज्ञापन का बांचन कर ेकउ महोदय’ को पत्र सौंपा गया। जिसमे श्वेताम्बर जैन समाज के ’माननीय अध्यक्ष प्रकाश चंद नाहटा जी दिगम्बर जैन समाज के माननीय अध्यक्ष मिलन जी एवं तारण तरण दीण्जैन समाज भैरोगंज के अध्यक्ष सुजीत जैन जी’ श्री संजय मालू जी पंडित श्री सतीश जैन जी तारण तरण दीण्जैन सचिव पंडित श्री संतोष कुमार जैन जी दिगम्बर जैन समाज सचिव श्री प्रफुल्ल जैन ;बंटीद्ध जी श्री संजय नायक जी जनरल सचिवए श्री नरेन्द्र गोयल जी पूर्व जनरल सचिवए श्री सुनील जैन जी कोषाध्यक्ष तारण तरण दीण्जैन समाज एश्री अंकुश जैन जी श्री देवेंद्र जैन जी एश्री सुनील जैन जीएश्री आलोक जैन जीएश्री मनोज गोयल जीए श्री मुन्ना मालू जीएश्री प्रभात गोयल जीएश्री नीरज जैन जी श्री यशु जैन जी श्री पीयूष जैन जी श्री सिद्धार्थ जैन जीएएवं आशु जैन उपस्थित रहे।
COMMENTS