इलाज के अभाव में कैदी की मौत,के मामले की कब होगी जाँच .
गुस्साए सभी कैदी बैठे थे भूख हड़ताल पर
सिवनी जिला जेल का मामला
एक साल से जिला जेल में था कैदी
सिवनी के जिला जेल में इलाज के अभाव में 65 वर्ष के एनडीपीसी एक्ट के विचाराधीन कैदी की तड़प ( undertrial prisoner ) तड़प कर मौत हो गई है। विचाराधीन कैदी वर्ष 2020 में गांजा की तस्करी के मामले में जेल की सलाखों के पीछे लाया गया था बताया जाता है कि कैदी गेंदलाल पिता छन्नू लाल अस्थमा का मरीज था ओर देर शाम उसकी तबियत खराब हो गई ओर। जेल प्रबन्धन की लापरवाही की वजह से वह बैरक में ही तड़पते रहा और बाकी कैदियों द्वारा आवाज देने पर भी कोई बेरक खोलने नहीं आया जिससे उसकी मौत हो गई।
YouTube :- Click Below Picture
जेल प्रशासन की लापरवाही से मौत ( death due to negligence of jail administration ) के बाद जेल के सारे कैदी गुस्सा गए हैं ओर उन्होंने सुबह से ही भूख हड़ताल शुरू कर दिया है। हालाकि जेलर कैदियों की भूख हड़ताल ओर इलाज के अभाव में कैदी की मौत ( Prisoner dies due to lack of treatment ) से साफ इनकार कर रहे हैं उनका साफ कहना है कि जब से कैदी जेल में आया था तब से वह अस्थमा से पीड़ित था ओर समय समय में उसका इलाज होता था। वहीं जेल में मौजूद कैदियों ने मुलाकात करने पहुंचे परिजनों से बताया है कि एक कैदी की इलाज के अभाव में मौत होने से सारे कैदी भूख हड़ताल पर हैं। बताया जाता है कि अब कैदी भूख हड़ताल के साथ अंदर ही जेल अधीक्षक को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। फिलहाल इस मामले की भनक जिला प्रशासन को भी नहीं है।लेकिन 5 दिन बीतने के बात भी जाँच पूरी नही हो पाई है।
COMMENTS