जीजा साले की लड़ाई में बीच बचाव कराने गए युवक के पेट में मारा चाकू
भिण्ड कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुभाष नगर में पुरानी रंजिश के चलते रात्रि में करीब 10 बजे के लगभग मनोज कुशवाह पिता रामनारायण सिंह कुशवाह उम्र 28 वर्ष निवासी बार्ड क्रमांक 30 सुभाष नगर निवासी अपने घर के पास में जीजा साले की लड़ाई में बीच बचाव कराने पहुचे जहा जीजा किशोर कुशवाह निवासी ग्राम मेहदोली निवासी है और साला भोले कुशवाह पिता रामपाल कुशवाह उम्र 32 वर्ष निवासी सुभाष नगर निवासी है जीजा साले की लड़ाई देख मनोज कुशवाह दोनो लोगो के बीच पहुच कर बीच बचाव कराने के लिए पहुचे थे तभी पास में हाथ मे धार दार हथियार चाकू लिए खड़ा हुआ था आरोपी किशोर कुशवाह शराब के नशे में धुत्त था जिसने पहला बार मनोज कुशवाह की बात न सुनते हुए पेट मे मार दिया मनोज ने हाथ से उसको पकड़ा तो हाथ से झटका मार कर दूषरा बार फिर पेट मे मार दिया जिससे हाथ और पेट मे चाकू के कटने से चोट आई है मौका स्थल पर मनोज कुशवाह के काफी खून निकल गया था मनोज ने घायल अवस्था मे अपने भाई घनश्याम को आवाज लगाई बचाओ भैया तब दोनो भाई मनोज कुशवाह को लेकर जिला अस्पताल आये और भर्ती किया गया पुलिस को विवाद की सूचना प्राप्त हुई तो जिला अस्पताल शहर थाना प्रभारी राजकुमार शर्मा ने फरियादी के ब्यान पर दो लोगो पर धारा 307 का अपराध पंजीबद्ध कर लिया है आरोपी किशोर कुशवाह ,बंटी कुशवाह को पुलिस ने घर से गिरफ्तार कर लिया है मनोज कुशवाह की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है ।
आशीष जैन प्रगति मीडिया भिंड
COMMENTS