MP Sidhi में गोली कांड अपराधियों ने चलाई गोली दर्जनों घायल 9 गंभीर रूप से घायल हुए रीवा रेफर .
यह घटना रामपुर नैकिन थाना अंतर्गत पिपराऊं चौकी की शरदा गांव का है। शरदा गांव के बाणसागर नहर के किनारे निवासरथ लोनिया परिवार के शातिर अपराधी द्वारा , चोरी का सामग्री छुपाने की नियत से महिला श्रमिकों को शराब पिलाकर छेड़ने के विवाद को लेकर जानलेवा हमला करने के केश में ( In the face of a life-threatening attack on women workers for drinking and drinking. )। दर्जन लोग घायल हुए है। जिसमें 9 लोगों का हालत गंभीर बताया जा रहा है।
जिसके वजह से वह शाम कंपनी से हम लौट रहे थे तभी घाट लगाए लोनिया परिवार के लोग पथराव चालू कर दिए ( Family members started throwing stones ) जिसमें मिश्रा परिवार के लोग इकट्ठा हो गए । लोगों को इकट्ठा देख अपराधी लोनिया परिवार के लोग बंदूक चलाने लगे जिसमें किसी का जान तो नहीं गया लेकिन मिश्रा परिवार के दर्जन लोग फायरिंग में घायल हो गए ( Dozens of family injured in firing ) । लेकिन यह अभी तक पता नहीं चला है कि कौन सी बंदूक से फायरिंग किया गया है यह बंदूक लाइसेंसी है या नहीं और वहां के लोग बता रहे हैं की बघवार सीमेंट प्लांट के पास शरदा गांव में लोनिया परिवार हमेशा अपराधी गतिविधि में सम्मिलित रहते है ( Criminals are involved in activity )। कानून के लचीलेपन के लाभ उठाकर पुलिस के मिली भगत करके अपराध के अंजाम देकर बच निकलते हैं ( By committing the crime of the police and committing the crime, they escape. ) और आज उनका मनोबल इतना बढ़ गया है ( Morale has increased so much ) कि सारे राह गोली चलाकर दर्जन भर लोग घायल कर दिए ( A dozen people were injured by shooting ) ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा जीवन भर मिलना चाहिए.
प्रगति मीडिया रिपोर्टर धर्मराज सिंह
COMMENTS