यहाँ आपको केवल मुख्य जानकारी दी जायेगी. कम शब्दों में ज्यादा से ज्यादा जानकरी देने का प्रयास करेंगे .
प्रगति मीडिया में आपका स्वागत है ..
Pragati Media Registration Information
सबसे पहले हम यह जानते है कि मीडिया क्या होती है और किस तरह काम करती है ?
भारत में मीडिया को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ मानते है . मीडिया के साथ पुलिस प्रशासन व् सरकार का सहयोग ( Police administration and government support ) भी होता है .
आप प्रगति मीडिया के साथ जुड़कर समाज व सरकार के साथ मिलकर कार्य कर सकते है ..
ऊपर दिए गए चित्र पर क्लिक करें .
इसके लिए आपको प्रगति मीडिया में Member Join होना होता है .
सरकार के सहयोग के लिए मीडिया कार्यकर्ता ( Media worker ) को जिला सूचना कार्यालय ( District Information Office ) से संपर्क करना होता है .
आइये जानते है जिला सूचना कार्यालय क्या होता है .
जिला सूचना कार्यालय एक राज्य सरकार का विभाग है। इसका मुख्य कार्य इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया ( Electronic and print media ) के माध्यम से लोगों को जिला प्रशासन से संबंधित जानकारी ( Information related to district administration ) प्रदान करना है।
अगर आप Telegram इस्तमाल करते है तो आप Pragati Media Group Join कर सकते हैं ( Telegram Click )
पुलिस प्रशासन के साथ और सहयोग के लिए मीडिया कार्यकर्ता को अधिकारियों से संपर्क ( Media worker contacted officials ) रखना होता है जिसके लिए वह Government Ragisted मीडिया से एक Latter निर्धारित करवा सकता है ..
जिससे मीडिया कार्यकर्ता को पुलिस प्रशासन द्वारा सहयोग ( Support by Police Administration ) व समय पर खबर मिल सके.
और भी कई तरह की जानकारी है जो मीडिया कार्यकर्ता ( Media worker )को पता होनी चाहिए .
Government Ragisterd Media के मीडिया कार्यकर्ता को केवल एक बात का ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें किसी तरह का Illigal Work ( गेर कानूनी कार्य ) नहीं करना चाहिए .
Media Portal Information
आइये अब जानते है मीडिया के Portal पर आपको खबर किस तरह और किस Topic पर बनानी चाहिए .
TOPIC
1 . Crime Report ( इसमें आप अपने जिले की क्राइम से सम्बंधित खबर दे सकते है . )
2. Politics
3. Corona Virus
4. Lockdown
5. Aapke City व् Distict की Historical Story
6. Technology
7. Food News ( Heath Tips )
8. Bussiness News ( New Bussiness & Bussiness Idea's )
अब जानते है कि खबर आपको किस तरह लिखनी है .
खबर लिखते समय आपको कुछ बातो को ध्यान में रखना होता है ..
1. खबर को विस्तार से बताये .
2. खबर को कम से कम 100 Words में लिखना चाहिए .
3. खबर में यह सुनिश्चित होना चाहिए ( Must be sure ) कि खबर किस प्रदेश की है , किस जिले व् किस Area की है .
4. खबर लिखते समय अनावश्यक key का इस्तमाल ना करे . ( जैसे :- <, #, %, ", @, *, ).
5. खबर के Last में संवाददाता का नाम जरुर लिखे.
मीडिया के Youtube पर आपको खबर किस तरह और किस Topic पर बनानी चाहिए .
Topic :- ऊपर दिए गए TOPIC आप select कर सकते है Video बनाने के लिए .
जानते है कि खबर आपको किस तरह Record करनी है .
1. आपको मीडिया माइक ( Media mike ) को इस तरह पकड़ना है जिससे video बनाने वाला आपको cover कर सके व् आपके मीडिया माइक का Logo पूरा व् सही से दिखे .
2. आपको अपना मीडिया माइक Check करना है कि आपका मीडिया माइक सही से कार्य ( Media Mike Working Right ) कर रहा है या नहीं .
3. आपको Video Start करते समय सबसे पहले अपना नाम और आप किस area में है वह बताये .
4. नाम व् एरिया बताने के बाद आपको उस Topic को बताना है जिस पर आप Video बना रहे है .
5. आपको विडियो बनाते समय कभी एसा माहोल भी मिल सकता है जहा आपको गुस्सा आये इसलिए Video बनाते समय आपको धेर्य व गुस्से पर नियंत्रण बनाये रखना है . ( You have to keep control of patience and anger. ).
6. आपको यह भी ध्यान रखना है ( Take care ) कि आप जो Video बना रहे है वह मीडिया में जायेगी तो आपको कोई फ़ालतू या बेकार Video नहीं बनानी है .
7. अगर आप किसी अधिकारी या वरिष्ट व्यक्ति ( Officer or senior person ) की Video बना रहे है तो आप उनका Interview अवश्य ले.
आपको ऊपर जो जानकारी दी है अगर उसमे आपको कुछ समझ नहीं आए तो आपको Pragati Media Manager से संपर्क कर सकते है . 79834444450 ( Whatsapp ).
COMMENTS