नोहराधार कृषि विभाग के प्रसार अधिकारी प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नोहराधार कृषि विभाग के अंतर्गत जितनी भी पंचायते आती है ।
वो लोग कृषि विभाग में आलू का सीड ले सकते है । प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुये बताया की आलू का एक बैग 1750 रु का है अगर किसी व्यक्ति को आलू का सीड चाहिए हो तो वो नोहराधार कृषि विभाग में प्रदीप कुमार प्रसार अधिकारी से बात कर सकते मोबाइल नo 8219699363 ये नम्बर प्रदीप कुमार प्रसार अधिकारी नोहराधार का है ।। मीडिया संवाददाता कपिल देव की रिपोर्ट
सम्पर्क सूत्र :-9805853802
प्रगति मीडिया.
हिमाचल प्रदेश सिरमौर
173104
COMMENTS