जगदलपुर। परपा थाना क्षेत्र के केशलूर में आज शुक्रवार को एक महिला की अधजली लाश मिलने से ईलाके में सनसनी फैल गई ( Sensation spread in eilake after finding a corpse ) है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत केशलूर के गुच्छागुड़ापारा में स्थित एक तालाब के पास बने नहर में आज एक अज्ञात महिला की अधजली लाश मिली ( Unknown woman's half-dead body found ) है। लाश मिलने की खबर लगते ही ईलाके में अफरा तफरी मच गई( There was chaos in Ilake )। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी ( The villagers reported the incident to the police. )। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही पुलिस ने मृतिका की शिनाख्ती ( Police identifies the deceased ) और उसके परिजनों की तलाश कर रही है।
संवाददाता गौरव ( छत्तीसगढ़ )
COMMENTS