कण्डीसौड़।। सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर कण्डीसौड़ में एनजीओ द्वारा निर्धन छात्रों को कपियां वितरित कर अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन किया।
नव किरण समाजोत्थान संस्था बयाड़गांव द्वारा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में लगभग दो दर्जन से अधिक आर्थिक रूप से कमजोर एवं पितृ विहीन छात्रों को कापियों के सेट वितरित किये।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कैलाशचनन्द्र भट्ट ने संस्था के पदाधिकारियों का इस पुनीत कार्य के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शाखा राणा, सचिव जयप्रकाश नौटियाल, उपाध्यक्ष श्रीमती मधु नौटियाल, कोषाध्यक्ष दयाल सिंह महर, सदस्य विजयपाल नेगी, दिलचंद रमोला, मुकेश नौटियाल, विद्यालय कोषाध्यक्ष ललित खण्डूड़ी, आचार्य अंकित भण्डारी, आलोक नेगी आदि मौजूद रहे।
प्रगति मिडिया से सुनील जुयाल की रिपोर्ट।।
COMMENTS