*संजीवनी ग्रुप ने मांग रखते ही त्वरित मानकर विधायक लखनादौन ने दिया दो ई- ऑटो रिक्शा एवं ई एंबुलेंस*
लखनादौन - सेवा करने का जज्बा होना चाहिए रास्ते अपने आप बनती चलते हैं इसी कड़ी में संजीवनी ग्रुप के माध्यम से दूरभाष पर लखनादौन के लोकप्रिय विधायक योगेंद्र सिंह बाबा जी से फोन पर वर्तमान में मरीजों एवं आमजन को होने वाली परेशानियों को देखते हुए ग्रुप के सदस्यों के द्वारा दो ई रिक्शा के मांग स्थानीय विधायक योगेंद्र सिंह बाबा जी से की गई विधायक महोदय को आमजन एवं मरीजों एवं उनके परिवारजनों को सरकारी अस्पताल लखनादौन में आने जाने में होने वाली परेशानियों एवं प्राइवेट वाहनों के मनमाने शुल्क वसूलने संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया एवं संजीवनी ग्रुप के सदस्यों के द्वारा बताया गया की लखनादौन क्षेत्र आदिवासी बहुमूल्य क्षेत्र है यहां अधिकांश मजदूर वर्ग के लोग हैं एवं वर्तमान में शासकीय अस्पताल लखनादौन शहर के बाहर हो गया है जिससे वहां पहुंचने के लिए ऑटो या प्राइवेट वाहन करना पड़ता है जिसमें प्राइवेट वाहन वाले निर्धारित शुल्क से अधिक दर वसूलते हैं जो कि गरीब वर्ग के लोगों को उच्चतर देने में काफी परेशानी होती है एवं ऑटो एवं प्राइवेट वाहन आसानी से उपलब्ध भी नहीं हो पाते हैं वर्तमान में जो एंबुलेंस है वह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं है जिससे काफी देर तक फोन लगाने के बाद भी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाती है एवं जो प्राइवेट एंबुलेंस है उनकी दरें बहुत अधिक है जिसे भुगतान कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं है इस कारण आम जनता की सुविधा के लिए ई-रिक्शा एवं ई एंबुलेंस की अति आवश्यकता है जोकि निम्नतम शुल्क पर लोगों को एवं मरीज एवं उनके परिजनों को सुविधा से एवं सुगमता से सरकारी अस्पताल लखनादौन पहुंचाए जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विधायक श्री योगेंद्र सिंह बाबा जी के द्वारा तत्काल ई रिक्शा एवं ई एंबुलेंस उपलब्ध कराए जाने हेतु संबंधित विभाग एवं अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिससे जल्द से जल्द सरकारी अस्पताल लखनादौन में ई रिक्शा एवं ई एंबुलेंस उपलब्ध होंगे उक्त ई रिक्शा में एक रिक्शा एवं ई एंबुलेंस सरकारी अस्पताल लखनादौन के प्रांगण में रहेगा एवं दूसरा ई-रिक्शा पुलिस चौकी के सामने रहेगा जिसे आवश्यकता अनुसार मरीज एवं आमजन के परिवार जन अपनी सुविधा के लिए उपयोग कर सकते हैं हमारे संवाददाताओं के द्वारा विधायक महोदय से फोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा यह बताया गया उक्त ई रिक्शा के संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है एवं लखनादौन क्षेत्रवासियों को जल्द ही यह सुविधा उपलब्ध हो जावेगी लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह बाबा जी के इस प्रयास से सघन बस्तियों एवं सकरी गरीब बस्तियों में रहने वाले मरीजों की सकरी गलियों में उक्त ई रिक्शा आसानी से उनको ला ले जा सकेंगे जिससे समय पर उनका इलाज संभव हो सकेगा और ऐसे क्षेत्र जहां एंबुलेंस नहीं जा सकती है वहां भी यह ई रिक्शा आसानी से प्रवेश कर सकेंगे और जल सेजल जरूरतमंद को हॉस्पिटल पहुंचाया जा सकेगा लखनादौन विधायक योगेंद्र सिंह बाबा के इस प्रयास के लिए समस्त विधानसभा क्षेत्र कि लोगों में उनकी काफी प्रशंसा हो रही है एवं क्षेत्रवासियों के साथ-साथ संजीवनी ग्रुप के समस्त सदस्यों ने भी उनका दिल से आभार व्यक्त किया है क्योंकि मात्र आमजन के एक फोन पर ही विधायक महोदय के द्वारा सुविधा उपलब्ध करवा दी गई निश्चित ही इस सुविधा का लाभ गरीब एवं आमजन जनता के लिए आसानी से उपलब्ध हो सकेगा जिससे कि उनके आने-जाने मैं आने वाली कठिनाइयां दूर हो जाएंगी
सिवनी हेडलाइन संवाददाता छब्बीलाल कमलेशिया गणेशगंज
COMMENTS