ट्रक की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत।
जौनपुर (मड़ियाहूं) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र ( Local police station area )के ददरा बाईपास के पास ट्रक के चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत ( Painful death of a young man ) हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक सवार युवक शिवम दूबे पुत्र नरेंद्र दूबे निवासी ग्राम किशुनपुर थाना मड़ियाहूंं ( Kishunpur Police Station ) अपनी बाईक स्पेलेन्डर यूपी 62 बी. पी.7619 से समय लगभग 12:30 बजे के आसपास घर से पेट्रोल भरवाने मडियाहूँ की तरफ आ रहा था की ददरा बाईपास Dadra bypass पर ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत ( painful death )हो गई ।स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना पाकर मड़ियाहूं पुलिस ( Madihu Police ) मौके पर पहुँच कर शव और ट्रक दोनों को कब्जे में लेकर शव का पंचनामाा( Dead body ) भर कर पोस्टमार्टम ( Post mortem ) के लिए भेज दिया तथा शेष के लिए आवश्यक कार्यवाही ( Necessary action )करने में लग गई। उधर घटना की सूचना पाकर परिजनों में कोहराम ( Chaos in family ) मचा हुआ था।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS