कोरोना महामारी में बेटियों की शादी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है : महिला ग्राम प्रधान (सुनीता सिंह)
जौनपुर (मड़ियाहूं) इस कोरोना काल मे जहा लगभग सभी की अर्थिक स्तिथि ( economic condition ) कमजोर हो गयी है वही दूसरी तरफ नवापुर गाँव की महिला ग्राम प्रधान ( Head of Village ) सुनीता सिंह अपने गाँव के लड़कियों के कन्यादान के लिए जरूरतमंदों मे लगातार विभिन्न प्रकार के जरूरी सामान ( Consistent variety of essentials ) जैसे आलमारी, बक्शा, कुर्सी, टेबल, पंखा व अन्य जरूरी सामान वितरण ( Urgent delivery ) कर रही है, श्रीमती का कहना है कि गाँव की हर लड़की हमारी बेटी समान है, ग्राम सभा के किसी भी लड़की के शादी विवाह मे किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न ( Problem arises ) होती है तो उनके द्वारा हर संभव मदद ( All possible help ) की जाएगी।
संवाददाता
रवि कुमार केशरी
क्राइम रिपोर्टर
COMMENTS