बजरंग दल अम्ब के कार्यकर्ताओं ने इंडियन हेल्पिंग हैंड एनजीओ के सहयोग से आर्थिक तंगी में जूझ रहे परिवार की मदद की*
*70 साल से ऊपर तहसील amb जिला UNA की रहने वाली कमलादेवी दादी जो अपने टूटे-फूटे घर में सिर्फ अपने पोते अनमोल के साथ रहती है अनमोल के सर पर माता पिता का साया नहीं है बचपन से ही दादी ने पाला है और दादी को अभी तक बुढ़ापा पेंशन नहीं लगी है पता नहीं कैसे यह चूक हो गई प्रशासन से।*
*Bajrang dal#Indian #helping #hands के चेयरमैन Prince ठाकुर जी व अन्य सेवादारों का दिल से धन्यवाद करता है*
*हर महीने का स्वच्छ राशन संस्था की तरफ से मिलेगा और अनमोल की पढ़ाई लिखाई का खर्च भी संस्था उठाएगी तथा पूरी कोशिश होगी दादी अधूरे मकान की तैयारी करवाने की बस आप सभी का सहयोग निरंतर चाहिए और सरकारी सुविधाओं की तरफ एक कदम बढ़ाए जा रहे हैं ताकि अनमोल का भविष्य उज्जवल बन सके धन्यवाद*
*संगठन के समस्त दानवीरो अनुरोध है कि अगर उनके मकान में कोई सेवा भेजना चाहे जो कि बहुत कम मूल्य लगभग 50,000 में पूर्ण हो जाएगी इच्छुक दानवीर निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकता है*
*समस्त बंधुओं का मानव सेवा कार्य में अमूल्य सहयोग के लिए नमन भगवा साधुवाद.
*✍🏻संजीव चौहान बजरंगी*
बजरंगदल *9816089923*
*Prince thakur*
इंडियन हेल्पिंग हैंड
*8219292803*
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
सम्पर्क सूत्र :9816907313,
COMMENTS