हिमाचल प्रदेश कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष , सुरिंद्र मनकोटिया ने इस बात का दुख जताया है की देहरा व जसवां-प्रागपुर
विधानसभा क्षेत्रों में कोरोना महामारी के समय में स्वास्थ्य नाम की सुविधाएं न के बराबर हैं , और सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है ( Government is sleeping on Aquarius ) ।इन विधानसभा क्षेत्रों में, जंडौर, अमरोह, कानपुर धार-दंगड़, अलोह-पुननी, सलेटी जैसे बहुत से ऐसे क्षेत्र हैं जो दुर्गम ( Inaccessible ) हैं, वहां के बिमार लोगों को मेडिकल कॉलेज टांडा और धर्मशाला अस्पताल ( Dharamshala Hospital ) में पहुंचना आसान नहीं है। मेडिकल कॉलेज टांडा ( Medical College Tanda ) तो दूर की बात अगर देहरा अस्पताल ( Dehra Hospital )भी पहुंचना हो तो भी घंटों लग जाते हैं परंतु अभी तक इस सरकार का ध्यान इन विधानसभा क्षेत्रोंवासियों ( Assembly Constituencies )पर नहीं गया है। देहरा अस्पताल में ऑक्सीजन वाले बेड ( Oxygen beds ) और वेंटिलेटर की सुविधा ( Ventilator facilities )नहीं है .
यहां पर बाकी सब डिवीजन जैसे धर्मशाला, पालमपुर कांगड़ा नूरपुर की तरह स्वास्थ्य सुविधाएं ( Health facilities ) नहीं है मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से आग्रह है कि वे देहरा अस्पताल ( Dehra Hospital ) को सारी सुविधाओं से लैस करें , देहरा अस्पताल में ही ऑक्सीजन वाले बेड और वेंटिलेटर का प्रावधान किया ( Provided ventilator )जाए ताकि लोगों को जो घंटों चल कर देहरा पहुंचते हैं उन्हें आगे चलकर टांडा रैफर न किया जाए। बहुत से पेशेंट ऐसे हैं जो टांडा ज्यादा दूर होने के कारण , और 108 एंबुलेंस की खस्ताहालत होने के कारण रास्ते में ही, मौत का ग्रास बन रहे हैं। ( Grasses of death are being formed. ) अक्सर देखा गया है जो पेशेंट देहरा के लिए रैफर किए जाते हैं उनको वहां न रख कर, सीधा आगे टांडा के लिए रेफर कर दिया ( Referred to Tanda ) जाता है। इसलिए इन क्षेत्र के लोगों को देहरा में ही सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाए। जैसे पीएम केयर फंड ( PM Care Fund ) से और स्थानों को पैसा दिया जा रहा है वैसे ही कुछ करोड़ रुपए देहरा के लिए दिए जाएं ताकि देहरा अस्पताल ( Dehra Hospital )सारी स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस हो सके। वहां पर स्पेशलिस्ट डॉक्टर ( Specialist doctor ) व अन्य स्टाफ लगाया जाए। इस कोविड काल में अगर इन विधानसभा क्षेत्र ( Assembly Area ) के लोगों की रक्षा न की गई तो लाशों के ढेर लग जाएंगे जिसकी जिम्मेदार सरकार होगी
प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
COMMENTS