उत्तराखंड हादसा : पत्नी कर रही थी इंतजार, हफ्ते बाद मिली पति की लाश
उत्तराखंड के चमोली में 7 फरवरी को ग्लेशियर टूटने के बाद लापता पालमपुर के इंजीनियर राकेश कपूर का शव बरामद हो गया है। पिछले कुछ दिनों से उनका 2 साल का बेटा और पत्नी सुरक्षित पहुंचने का इंतजार कर रही थीं। ऋषिगंगा पर बने करीब 13 मेगावाट के ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट में बौहल गांव का 33 वर्षीय राकेश कपूर बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यरत था।
राकेश पालमपुर उपमंडल के तहत बंदला के साथ लगती पंचायत नछीर के बौहल गांव का रहने वाला है। उनके पिता का देहांत हो चुका है व उसके पांच भाई हैं। परिवार में पत्नी व दो साल का बच्चा है। प्रदेश के 8 लोग अभी भी लापता हैं। प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
अपनी खबर देने के लिए संपर्क करें.
सम्पर्क सूत्र :-9816907313, 8360921958, 8278742426, 8580900608
आप हमें वाहट्सएप्प भी कर सकते है इन नंबरों पर।
COMMENTS