दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन जारी है। सिंघु बॉर्डर ( Sindhu border )पर प्रदर्शनकारी किसानों और खुद को स्थानीय निवासी बता रहे लोगों के बड़े समूह( Large groups ) के बीच शुक्रवार को झड़प हो गईं। भीड़ को तितर-बितर ( Dispersed ) करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा और आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े।
स्थानीय लोग मांग कर रहे थे कि किसान सिंघु सीमा पर प्रदर्शन स्थल को खाली करें क्योंकि उनके मुताबिक गणतंत्र दिवस ( Republic day ) पर ट्रैक्टर परेड के दौरान प्रदर्शनकारियों ( Protesters ) ने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया।
उधर, अधिकारियों ने बताया कि सिंघु बॉर्डर प्रदर्शन स्थल ( Exhibition site ) पर आंदोलनकारी किसानों और स्थानीय लोगों के बीच हुई झड़प के दौरान दिल्ली पुलिस ( Delhi police ) के अलीपुर ( Alipur )थाना प्रभारी पर तलवार से हमला किया गया है।
जबकि एसएचओ नरेला पत्थर लगने घायल हो गए। पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर गई है। वहीं, हमला करने वाले आरोपी के साथ 44 लोगों को गिरफ्तार ( Arrest )किया गया है।
जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारी शुक्रवार सुबह से ही किसान आंदोलनकारियों ( Agitators )के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। ये लोग हाईवे खाली करने की मांग कर रहे थे।
[post_ads]
इससे पहले गुरुवार को भी दिल्ली की सिंघु सीमा (दिल्ली-हरियाणा) पर किसान संगठनों के खिलाफ गांव वाले सड़कों पर उतर आए। उन्होंने मांग की है कि तुरंत राजमार्ग को खाली किया जाए।
गौरतलब है कि गुरुवार को गाजीपुर बॉर्डर ( Gazipur Border ) पर भी तनाव था। गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात की गई थी। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को बॉर्डर खाली करने का अल्टीमेटम दिया था।
COMMENTS