हिमाचल पुलिस चौकी संसारपुर टेरस द्वारा रात के समय गहनता से गाड़ियो की जाँच करते हुये पुलिस मुलाजिम
रात 31 दिसंबर को पुलिस चौकी संसारपुर टेरस द्वारा गाड़िओ की गहनता से जाँच पड़ताल की हवलदार अजय कुमार जी अपनी टीम जिसमे राज कुमार सहित होमगार्ड के जवान तैनात दिखे ठिठुरती ठंड मे पुलिस टीम अपना कार्य मुस्तैदी से करती दिखी नए साल के उपलक्ष्य मे रूटीन वर्क बताते हुये मीडिया से बात की हिमाचल पुलिस संसारपुर टेरस बैरियर पर रात समय नाके के दौरान गाड़ियों की गहनता से जाँच करते दिखे. प्रगति मीडिया संवाददाता जतिन कुमार की रिपोर्ट।
प्रगति मीडिया से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
COMMENTS