आशीष रावत मध्यप्रदेश - प्रदेश में उपचुनाव के लिए प्रचार आज शाम को थम जायेगा। 3 नवंबर को वोटिंग और 10 को आएंगे नतीजे, पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में सभी नेता और स्टार प्रचारक, शिवराज-कमलनाथ करेंगे रोड शो.....
मप्र में हो रहे 28 सीटों के उपचुनाव का प्रचार रविवार शाम 6 बजे थम जाएगा। प्रचार के आखिरी दिन दोनों दल भाजपा और कांग्रेस मुद्दों का आखिरी दांव चलेंगे, जिस पर वोटिंग 3 नवंबर को और नतीजा 10 नवंबर को सामने आएगा।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बीजेपी ने ऐसी रणनीति बनाई है कि तमाम नेताओं की सभाएं और रोड-शो का प्रभाव ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चला जाए। मंत्रियों को उनको सौंपी गई सीटों पर रोक दिया गया है, जबकि पांच नेता 12 सीटों पर जाएंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चार सीटों पर जा रहे हैं। हाटपिपल्या और सुवासरा में रोड-शो प्रस्तावित है। आगर और ब्यावरा में भी उनकी चुनावी जनसभा रखी गई है। इससे आसपास की सीटों पर भी असर होगा। डबरा में शनिवार रात रुकने के बाद सुबह वे ग्वालियर होते हुए इंदौर आएंगे. यहीं से रोड-शो की शुरुआत होगी।
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ खोई हुई सत्ता की वापसी के लिए प्रचार के अंतिम दिन ग्वालियर-चंबल संभाग की 16 सीटों फोकस कर रहे हैं। कमलनाथ सुबह 11.30 बजे मुरैना पहुंच रहे हैं, जहां रोड शो कर जनता के बीच कांग्रेस की सरकार बनने—सि पर पूरे किए जाने वाले वादों के बारे में बताएंगे. दो घंटे मुरैना में बिताएंगे, क्योंकि इस जिले की पांच सीटों मुरैना, दिमनी, अंबाह, सुमावली और जौरा पर उप चुनाव होना है।
मप्र की 28 में से चार सीटों पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी जाएंगे। वे मेहगांव, भांडेर, करेरा व अशोक नगर में रहेंगे। करेगा और अशोक नगर में उमा भारती उनके साथ होंगी। दिमनी, मुरैना व ग्वालियर पर प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और अंबाह में नरेंद्र सिंह तोमर रहेंगे।
उधर बसपा प्रत्याशी और पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध ने भांडेर नगर में घर-घर जाकर जनसंपर्क करते हुए खुद को स्थानीय प्रत्याशी बताकर चुनाव का रुख मोड़ने की कोशिश की, तो वहीं सुकर्ण मिश्रा ने भी भांडेर के दरियापुर में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में एक नुक्कड़ सभा कर वोट मांगे।
COMMENTS